Know the benefits of wearing yellow sapphire (pukhraj) (जानिए पीला पुखराज पहनने के 5 फायदे)
अपने भाग्य तो और भी मजबूत स्थिति में लाने के लिए लोग अक्सर ज्योतिष का सहारा लेते हैं। जोकि रत्न पहनने की सलाह देता है। ज्योतिष में रत्नों का विशेष महत्व बताया गया है।
लेकिन सभी रत्नों में पुखराज एक ऐसा रत्न भी है जिसे पहनने के कई फायदे हैं। पीले रंग के पुखराज रत्न को गुरु ग्रह का रत्न माना गया है। हर व्यक्ति के जीवन में घटने वाली ज्यादातर बड़ी घटनाओं का कारक गुरु होता है। यह जीवन में होने वाले यश, धन, धर्म जैसी कई महत्वपूर्ण बातों को प्रभावित करता है। आइए जानते हैं अब पीले पुखराज के 5 असरदार फायदे पीले रंग के आकर्षक रत्न पुखराज पहनने से गुरु मजबूत होता है और कमजोर कुंडली मजबूत स्थिति में बन जाती है। – वैवाहिक जीवन में यदि रिश्तों में भी अनबन हो तो उसे पुखराज पहन कर दूर किया जा सकता है। पुखराज पहनने से किसी भी व्यक्ति का भाग्य बदल सकता है। पुखराज पहनने वाला व्यक्ति स्वयं को हर कार्य में समर्थ पाता है। व उसमें आत्मविश्वास पैदा होता है। – पुखराज पहनने से आप अफने आस-पास के लोगों को अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने में सफल हो पाते हैं। आपमें निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है।